आतंकवादी गुटों द्वारा सिम कार्ड का दुरुपयोग, कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर तलाशी
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
श्रीनगर, 9 नवंबर हि.स.। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने रविवार को आतंकवादी गुटों द्वारा सिम कार्ड के दुरुपयोग के संबंध में घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली।
अधिकारियों ने कहा कि सीआईके राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा सिम कार्ड के दुरुपयोग की जाँच के तहत कुलगाम, कुंज़र (बारामूला) और शोपियां में तलाशी ले रहा है।
उन्होंने कहा कि सीआईके के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कुछ सिम कार्ड ज़ब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीआईके जम्मू-कश्मीर पुलिस के अंतर्गत एक विशेष इकाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



