
मुरादाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लगाने वाले 9 सटोरियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित सटोरियों के कब्जे से 1,46,175 रुपए, 10 स्मार्ट मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज सिविल लाइन क्षेत्र में पीटीसी गेट के पास कौशल कपूर के मकान से मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में वृहद स्तर पर सट्टा करने वाले नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी सुशील उर्फ सुरेंद्र पुत्र चंद्रपाल, रामगंगा विहार निवासी अभिनव पुत्र महेंद्र सिंह, सदर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर पुत्र हृदय नारायण कपूर, सदर कोतवाली के आबकारी भवन के पास रहने वाले विपुल पुत्र मनोहर, थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार शंकर नगर निवासी मनोज अरोड़ा पुत्र रविकांत अरोड़ा, थाना मझोला के मिलन विहार निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र बृजपाल सिंह, थाना सिविल लाइन के आकाश मेघदूतम निवासी रोहित गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता, थाना सिविल लाइन के दीनदयाल नगर निवासी हेमंत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, थाना नागफनी क्षेत्र के किसरौल ख्वाजा निवासी मोहम्मद शहजादे सलीम पुत्र मोहम्मद नईम को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग बीते 10-12 वर्षों से हर वर्ष होने वाले आईपीएल में लोगों को लालच देकर गेम खेलने के लिए तैयार करते हैं। आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल के बड़े बुकी से मास्टर आईडी प्राप्त कर लिंक के माध्यम से लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाकर लोगों को आईपीएल का सट्टा खिलाते हैं। सट्टे के रूपयों का लेनदेन हम लोग ऑनलाइन खातों में ले देकर तथा नगर लेनदेन से करते हैं। पहले हम लोगों को प्रलोभन देकर क्रिकेट में सट्टा खिलाने की लत डाल देते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अंकुल, कांस्टेबल कुलदीप, टिंकू, अरुण कुमार, अशोक कुमार आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल