अगले सप्ताह 5 आईपीओ की लॉन्चिंग, 2 कंपनियों के शेयरों की होगी लिस्टिंग
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान पांच कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। आईपीओ लॉन्च करने वाली पांचों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में इस सप्ताह कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं आने वाला है। इसके अलावा इस सप्ताह दो कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 4 फरवरी को चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स का 14.60 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 6 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 47 से 50 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 3,000 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अगले दिन 5 फरवरी को केन इंटरप्राइजेज का 83.65 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 7 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 94 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 1,200 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 12 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी दिन एमविल हेल्थकेयर का 59.98 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 7 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 105 से 111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 1,200 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 12 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अगले दिन गुरुवार 6 फरवरी को रेडी मिक्स कंस्ट्रक्शन का 37.66 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 10 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 121 से 123 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 1,000 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 13 फरवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 7 फरवरी को एलेगांज इंटीरियर्स का 78.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 11 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 123 से 130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 1,000 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 14 फरवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
अगले कारोबारी सप्ताह में 2 कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगी। इनमें मालपानी पाइप्स के शेयर 4 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 5 फरवरी को डॉक्टर अग्रवाल हेल्थ केयर के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।
---------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक