भाजपा नेता ने कहा पाक प्रायोजित आतंक के खिलाफ डटकर खड़ा है देश, अमरनाथ यात्रा बना साहस और एकता का मार्च

जम्मू, 8 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. परनीश महाजन ने अमरनाथ यात्रा को राष्ट्रीय आस्था और अदम्य साहस का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद यह यात्रा अब केवल धार्मिक नहीं रही, बल्कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता, साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति का सशक्त प्रदर्शन बन गई है। डॉ. महाजन ने कहा इस वर्ष हर तीर्थयात्री की एक-एक पदयात्रा उन 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने पहलगाम में अपनी जान गंवाई, और यह हमारे सुरक्षाबलों के साथ एकजुटता का प्रतीक है, जो हर दिन जान की बाजी लगाकर यात्रा मार्ग की सुरक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने सुरक्षा बलों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई बड़े खतरों को टालते हुए लश्कर और जैश के कमांडरों को ढेर किया है। उन्होंने पाकिस्तान की सेना और आईएसआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान की गंदी मंशा और उसका जहरीला आतंकवादी एजेंडा एक बार फिर बेनकाब हुआ है।

डॉ. महाजन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब शांति और विकास की हवा बह रही है। “दो करोड़ से अधिक पर्यटकों का आना, बढ़ती वोटिंग प्रतिशत और सुधरता ढांचा इस नए कश्मीर की तस्वीर पेश कर रहा है। पाकिस्तान का एजेंडा ‘हर हर महादेव’ के जयकारों में दफन हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार कई श्रद्धालुओं ने जानबूझकर पहलगाम रूट चुना, जिससे यह स्पष्ट संदेश जाए कि भारत न डरा है, न झुका है। ऑपरेशन सिंदूर अब एक जन-आंदोलन बन चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर