आईआरएस योगेंद्र की पत्नी नेहा ने की आईपीएस रवीना को लखनऊ से बाहर ट्रांसफर की मांग
- Admin Admin
- May 31, 2025

लखनऊ, 31 मई(हि.स.)। आईआरएस योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को एक शिकायती पत्र दिया है। नेहा द्विवेदी ने शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रवीना त्यागी के लखनऊ से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की गयी हैै।
नेहा द्विवेदी ने पत्र के माध्यम से कहा कि आईपीएस रवीना त्यागी उनके ख़िलाफ़ साज़िशन चलाए जा रहे मीडिया ट्रायल की सूत्रधार है। वह कनफ्लिक्ट का इंटरेस्ट वाली पोज़ीशन पर है। इस वक्त रवीना डीसीपी इंटेलिजेंस हैं, जिसके तहत उनके पास सर्विलांस सिस्टम और फ़ील्ड इंटेलिजेंस की एक्सेस है। इसके पहले वह सेंट्रल ज़ोन की भी डीसीपी रह चुकी हैं। जिसके तहत कोतवाली हज़रतगंज आती है, जहाँ उनके ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में एफआईआर की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस चिट्ठी में अपने परिवार को टारगेट किए जाने और धमकाए जाने जैसी घटनाओं का भी ज़िक्र किया गया है। उनके कानपुर स्थित आवास पर पुलिसकर्मियों को बिना जानकारी के पहुंचना हुआ है। वहीं उन्नाव में उनकी बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा भी किया गया है। तत्काल ही रवीना को बाहर के जिले में भेजा जाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र