कोच्चि, 13 जनवरी (हि.स.)। केरला ब्लास्टर्स एफसी सोमवार शाम अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ओडिशा एफसी की मेजबानी करेगी। ब्लास्टर्स का लक्ष्य ओडिशा के खिलाफ अपने घरेलू रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाना होगा, जबकि ओडिशा एफसी अपने पिछले तीन मैचों में जीत से दूरी को समाप्त करना चाहेगी।
केरला ने अपने पिछले मैच में (मोहम्मडन एससी के खिलाफ 3-0) में क्लीन शीट बनाए रखी है और 2019 के बाद पहली बार दो लगातार घरेलू मैचों क्लीन शीट रखने के इरादे से उतरेंगे।
ओडिशा 15 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और चार हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। केरला ब्लास्टर्स एफसी 15 मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और आठ हार से 17 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
ब्लास्टर्स ने आईएसएल में ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत की स्थिति से 15 अंक गंवाए हैं। नौहा सदौई ने 10 गोल (6 गोल, 4 असिस्ट) में योगदान दिया है और ब्लास्टर्स के लिए आठ अंक जीते हैं। ब्लास्टर्स उन मैचों में अपराजित (4 जीते, 2 ड्रा) रहे हैं, जहां सदौई ने इस सीजन गोल में किए।
सर्जियो लोबेरा ने आईएसएल में ब्लास्टर्स के खिलाफ 12 मैचों में से नौ जीते हैं।
ओडिशा ने इस सीजन में सेट-पीस से 11 गोल किए हैं जबकि ब्लास्टर्स ने सेट-पीस पर सबसे ज्यादा 12 गोल खाए हैं।
केरला ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टी.जी. पुरुषोत्तमन ने अपने खिलाड़ियों से योजनाओं को एकजुटता से मैदान पर उतारने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, “हमें एक टीम के तौर पर खेलना होगा। हमें अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा और राह में आने वाली बाधाओं पर पाना होगा।”
ओडिशा के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने भी अपनी टीम से आगामी मैच में ब्लास्टर्स एफसी का एकजुट होकर सामना करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, “हम एक-दो खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, क्योंकि यह पूरी टीम का मामला है। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, गेंद पर कब्जा पाने के लिए हाई प्रेस करना होगा और हम उन्हें अपने हाफ में गेंद नहीं लेने देंगे।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। केरला ब्लास्टर्स एफसी और ओडिशा एफसी ने चार-चार मैच जीते हैं, जबकि चार मैच ड्रा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे