आईडेंटिक्स वेब ने आईपीओ निवेशकों को किया गदगद, लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। शॉपिफाई एप्स डेवलप करने वाली कंपनी आईडेंटिक्स वेब ने प्रीमियम लिस्टिंग के कारण आज अपने आईपीओ निवेशकों को गदगद कर दिया। आज कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 54 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 1.85 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 55 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर कुछ ही देर में 57.75 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 6.94 प्रतिशत का फायदा हो गया।
आईडेंटिक्स वेब का 16.13 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 28 मार्च के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 26.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 11.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 73.46 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 14.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 30.80 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल मार्केटिंग, आरएंडडी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए हायरिंग करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 105.19 प्रतिशत बढ़कर 2.77 करोड़ रुपये हो गया था। इसी तरह कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 6.22 प्रतिशत बढ़कर 6.66 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें, तो इसकी पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 4.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने में सफल रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक