ईद पर घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवारों में मातम
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

बिजनौर,31 मार्च (हि.स.)। नगीना क्षेत्र के दो युवक दिल्ली से ईद मनाने के लिए लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह खतौली के पास हुआ, जब उनकी बुलेट बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय शाज़ी अनवर और 22 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। शाज़ी दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, जबकि सलीम प्लंबर का काम करता था। दोनों युवक रविवार रात नगीना के लिए निकले थे, लेकिन सुबह ही यह हादसा हो गया।
इस दुखद घटना के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजनों और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक अविवाहित थे और अपने परिवार की उम्मीदों का सहारा थे।
थाना प्रभारी ने बताया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र