मंच और मार्गदर्शन मिले, तो प्रतिभा किसी भी परिस्थिति को पार कर सकती है : सुचित अग्रवाल

-टीएसएच के ट्रायल में 268 ईडब्ल्यूएस बच्चों ने दिखाया दमखम

कानपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के सहयोग से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत आर्य नगर में निर्मित एवं संचालित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) ने साबित कर दिया है कि जब मंच और मार्गदर्शन मिले, तो प्रतिभा किसी भी परिस्थिति को पार कर सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर की प्रक्रिया में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ट्रायल में कुल 268 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उनका शारीरिक एवं खेल कौशल का मूल्यांकन किया गया। यह जानकारी शनिवार को नगर निगम द्वारा नामित अधिकारी सुचित अग्रवाल ने दी।

सूचित अग्रवाल ने बताया कि ट्रायल की प्रक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया था। फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट। फिजिकल टेस्ट में बच्चों की फुर्ती, ताकत और स्टैमिना को परखने के लिए शटल रन, ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो और 15 मीटर दौड़ जैसे परीक्षण किए गए। इसके बाद, स्किल टेस्ट में बच्चों के द्वारा आवेदन किए गए खेलों के अनुसार उनके तकनीकी और खेल कौशल की परख हुई। परीक्षण प्रक्रिया का संचालन विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में किया गया, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रही।

नगर निगम द्वारा नमित अधिकारी आशुतोष विक्रम सिंह ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों को बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कराटे, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बास्केटबॉल, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो और जूडो जैसे कुल 11 खेलों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण एनआईएस के अनुभवी कोचों द्वारा आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धतियों के आधार पर दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को खेल के सभी पहलुओं तकनीकी, मानसिक और शारीरिक क्रिया में मजबूती मिले।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया, फिट इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। ट्रायल में भाग लेने वाले बच्चों का सत्यापन नगर निगम द्वारा नामित अधिकारियों सुचित अग्रवाल और आशुतोष विक्रम सिंह द्वारा किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वास्तव में केवल पात्र और योग्य बच्चों को योजना का लाभ मिले। प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है, और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे चलकर नकद पुरस्कार व खेल छात्रवृत्तियों से भी नवाजा जाएगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक अपनी पहुंच बना सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर