सोनीपत में अवैध गर्भपात पर महिला डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज

सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के थाना कलां रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लिंग

परीक्षण के बाद अवैध गर्भपात कराने के मामले में गुरुवार को डॉ. तमन्ना के विरूद्ध एक और मामला दर्ज किया

गया है। यह कार्रवाई 12 अप्रैल को सिविल सर्जन रोहतक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर

की गई।

सूचना में बताया गया कि क्लिनिक में भ्रूण का लिंग परीक्षण

कर मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) कराया जा रहा था। सिविल सर्जन ने पीसीपीएनडीटी

नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी व एमपीएचडब्ल्यूएम रणजीत सिंह को मौके पर भेजा। सोनीपत

प्रशासन की विशेष टीम में डॉ. अनुराधा डोगरा, डॉ. मयंक सैनी और डीसीओ मुंशी राम भी

शामिल रहे। छापेमारी के दौरान एक महिला रक्तस्राव की स्थिति में मिली,

जिसे डीसीएच सोनीपत रेफर किया गया। क्लिनिक से एमटीपी किट भी बरामद की गई। पूछताछ में

डॉ. तमन्ना ने कबूला कि 11 अप्रैल को यूपी के बिजनौर की दलाल सुमन के जरिए भ्रूण की

लिंग जांच करवाई गई थी। पीड़ित महिला दिव्या को बिजनौर भेजा गया, जहां डॉ. मसूद जावेद

ने अल्ट्रासाउंड किया। सीसीटीवी फुटेज में दलाली की पुष्टि भी हुई है। पहला मामला पहले ही उत्तर प्रदेश में दर्ज किया जा चुका है।

अब डॉ. तमन्ना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, एमटीपी अधिनियम और ड्रग्स एक्ट के तहत

खरखौदा में नया केस दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर