पच्चीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेेडीए ने किया ध्वस्त
- Admin Admin
- Sep 24, 2025
जयपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में कानोता में जेडीए की योजना कल्पना नगर एच-ब्लॉक की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही कानोता में निजी खातेदारी की करीब 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित कानोता में जेडीए की योजना कल्पना नगर एच-ब्लॉक में स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी डोल बनाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। इसके अलावा ग्राम कानोता में करीब 25 बीघा भूमि और हिंगोनिया गौशाला की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि को सम्मिलित कर ''सावरियां सिटी'' के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, लोहे के एंगल का स्वागत गेट, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 523 बीघा सरकरी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है व वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 290 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



