टिकट दलालों पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई 

कोटा, 5 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे में अवैध टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए पश्चिम मध्य रेल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है। रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत टिकटों की अवैध बिक्री, अधिक कीमत पर बिक्री या अन्य किसी प्रकार की कालाबाजारी कानूनी अपराध है, जिसमें जुर्माने और सजा का प्रावधान है।

इसी के तहत ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे ने जनवरी 2025 में टिकट कालाबाजारी के 8 प्रकरण दर्ज किए और 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 12 लाख 53 हजार 260 रुपये मूल्य की रेल टिकटें जब्त की गईं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी सौरभ जैन के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों को सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के लिए उठाया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट केवल आधिकारिक रेलवे काउंटरों या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों से ही बुक करें। अवैध बुकिंग से बचने के लिए अधिकृत स्रोतों का ही उपयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर