रेत भंडारण और बिना लाइसेंस आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

हल्द्वानी, 25 अप्रैल (हि.स.)। शहर के राजपुरा क्षेत्र में उपजिलाधिकारी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया।
औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने नजूल की खाली भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया, जहां बड़े पैमाने पर बालू (रेत) का अवैध भंडारण किया जा रहा था। वहीं, उसी स्थल पर बिना किसी वैध लाइसेंस के आइसक्रीम निर्माण की इकाई भी संचालित हो रही थी, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडरों का वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा था। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाते हुए स्थल को कब्जे में ले लिया।
खनन अधिनियम के तहत रेत भंडारण पर चालान किया गया, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आइसक्रीम निर्माण पर कार्रवाई की गई। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खनन सर्वेक्षक विनोद बरकोटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता