रांची, 13 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को राजधानी रांची के ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में हुई।
बैठक के अध्यक्षता महासंध के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने किया।
बैठक में महासंघ के मुख्य पांच एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें सभी रूट में जल्द से जल्द रेट चार्ट लगाने, सीएनजी ऑटो का पंजीकरण कराने, यातायात प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न चौक-चौराहों को जाम मुक्त करने, सभी ऑटो चालकों की पहचान के लिए पहचान पत्र जल्द बनवाने और सभी ऑटो स्टैंडों पर की जा रही अवैध वसूली को बंद करना शामिल है। बैठक में प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



