तुरकौलिया में अवैध निजी नर्सिग होम को प्रशासन ने किया सील

पूर्वी चंपारण,07 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के तुरकौलिया स्कूल चौक के समीप स्थित अवैध ढंग से संचालित नीलकमल हॉस्पिटल को प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया। जब प्रशासन की टीम सील करने पहुंची तो कथित चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार व डॉ पूजा कुमारी अस्पताल से फरार हो गए। मकान मालिक से टीम में शामिल सीओ संतोष कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने जानकारी मांगी तो उसने कथित चिकित्सक को बुलाया। कथित चिकित्सक डॉ सुधीर व मकान मालिक के सामने उक्त अस्पताल को टीम ने सील कर दिया।

मालूम हो कि ब्रह्म टोला के अभय कुमार के आवेदन पर नीलकमल हॉस्पिटल की जांच सीएस के द्वारा गठित जांच टीम ने सितम्बर में किया था। जांच टीम ने 13 सितंबर 2024 को सीएस को रिपोर्ट सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि हॉस्पिटल जांच करने के समय टिम को देख चिकित्सक व कर्मी फरार हो गए थे। टीम ने जनहित में उक्त अस्पताल को सील करने व चिकित्सक पर करवाई करने की अनुशंसा की थी। वही मां भागमनी अल्ट्रासाउंड को सील करने जब टीम पहुंची तो टीम को उक्त अल्ट्रासाउंड के संचालक बबलू कुमार ने मां भवानी अल्ट्रासाउंड के नाम का निबंधन दिया लेकिन उक्त संस्था पर भागमनी अल्ट्रासाउंड का ही बोर्ड लगा था।

जांच में पाया गया कि बगैर चिकित्सक के मरीज का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन ने बताया कि इसके विरुद्ध करवाई करने के लिए सीएस को पत्र भेजा जाएगा। इस करवाई से हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व यहां के करीब एक दर्जन अवैध चिकित्सक के क्लिनिक व नर्सिंग होम सील किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर