झज्जर : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी अपने पति की हत्या

झज्जर, 8 मार्च (हि.स.)। बीती दाे मार्च को जिले के गांव महराणा में हुई मोहित की हत्या के मामले को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। शनिवार को महराणा मर्डर केस को लेकर एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि वीरेंद्र निवासी महराना ने खेतीबाड़ी करता है। गत 2 मार्च को उसके भाई का 22 वर्षीय विवाहित लड़का मोहित एक लड़के के साथ कहीं चला गया। जिस लड़के के साथ वह गया उसे भी वे नहीं जानते। उन्होंने शक जताया कि उसने मेरे भतीजे को कहीं छुपा दिया गया है।

जिस सूचना पर थाना की पुलिस टीम ने उनके परिजनों के साथ मिलकर लड़के की काफी तलाश की। तलाशी के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए। जिसमें पाया कि मोहित किसी व्यक्ति के साथ ब्रेजा गाड़ी में बैठकर गया है। अगले दिन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक लाश महराना छोछी रोड के पास मिली है। जिसकी पहचान मोहित के तौर पर हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने मौका घटनास्थल का मुआयना किया। कई टीमें बनाकर उपरोक्त वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए।

जिस पर सीआईए झज्जर और थाना दुजाना की पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और टेक्नीशियन की सहायता से उपरोक्त वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मोहित की शादी एक वर्ष पहले जिला हिसार के गांव धर्मखेड़ी में हुई थी। मृतक की पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसके पहले ही अपने गांव के सत्यवान नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। जिन्होंने मृतक मोहित को अपने रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई। इस योजना के अनुसार सत्यवान ने अपने गांव में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर को अपने साथ लिया। योजना के अनुसार 2 मार्च की शाम को सत्यवान और प्रवासी मजदूर राज सूर्यवंशी गांव महराणा पहुंचे उन्होंने अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया।

पहचान में ना आए इसके लिए सत्यवान ने राज सूर्यवंशी को मोहित को बुलाने के लिए भेज दिया। इसके बाद मोहित, राज सूर्यवंशी के साथ सत्यवान की गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर मोहित को दो गोलियां मारी जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में प्रयोग हथियार को राज सूर्यवंशी वारदात के करीब 10 दिन पहले ही यूपी से खरीद कर लाया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिन्हें सीआईए झज्जर व थाना दुजाना की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

उपरोक्त मामले में महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपी सत्यवान और राज सूर्यवंशी निवासी डोरी कड़ईयां गुजरात हाल धर्मखेड़ी हिसार को अदालत झज्जर में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार, ब्रेजा गाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। आज आरोपियों से मौका घटनास्थल का रिक्रिएट करवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर