मिल्कीपुर उपचुनाव में हार का असर, जनता के बीच देखे गये समाजवादी पार्टी के दोनों विधायक
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/6257a79bd1c58881a92228740bbd7830_2041605924.jpg)
लखनऊ, 09 फरवरी(हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली करारी हार का असर लखनऊ में दिखायी पड़ा। जब लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायकों रविदास मेहरोत्रा एवं अरमान खान को जनता के बीच देखा गया। अपने मकानों में जनता को बुलाने वाले दोनों विधायकों ने लोगों के बीच पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना।
लखनऊ पश्चिम विधानसभा से विधायक अरमान खान को लाल टोपी पहनकर जनता के बीच पाया गया। भवानीगंज वार्ड में स्कूटी पर बैठकर विधायक अरमान साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचें। बहते हुए नाले को देखकर विधायक ने लखनऊ नगर निगम एवं सीवर सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार शुएज कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अपनी बात रखी। विधायक अरमान खान की सक्रियता से जनता प्रसन्न तो थी, साथ में अचंभित भी दिख रही थी।
इसी तरह विधायक रविदास मेहरोत्रा अपने मकान से बाहर निकले और गलियों में घूमकर झाड़ू लगने की जानकारी किया। विधायक वैसे तो दो चार दिनों में झाड़ू लगाने की जानकारी करते हैं, फिर नयी बात तभी हो गयी जब रविदास मेहरोत्रा ने पुराने मिलने वालों और अपने शुभचिंतकों से भाजपा के बेईमानी के किस्से सुनाते हुए दिखे। मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी विधायक ने प्रश्न चिन्ह लगाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र