सोनीपत: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण

22 Snp- 4    सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार का स्वागत         करती छात्राएं, मंच पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार सम्मनित करते हुए।

-बाल महोत्सव का समापन

पर बोले उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव

का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

ने शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास

के लिए प्रतियोगिताओं का महत्व बहुत बड़ा है। वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ कला,

खेल और अन्य क्षेत्रों में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल

भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी गतिविधि

में अवश्य भाग लेना चाहिए, क्योंकि मंच पर आना ही पहली जीत होती है। इस तरह की प्रतियोगिताएं

बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक होती हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने बाल भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों

की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ कला के क्षेत्र में

भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया

कि मंडल स्तरीय बाल महोत्सव की तारीख और स्थान मुख्यालय द्वारा बाद में निर्धारित किए

जाएंगे। समापन अवसर पर देशभक्ति समूह गायन, वन एक्ट प्ले, एकल नृत्य, दीया/कैंडल मेकिंग,

कार्ड मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 360 विद्यार्थियों ने भाग

लिया। इस मौके पर शिक्षा विभाग से एपीसी अत्तर सिंह, सहायक धर्मपाल, भगवान दिक्षित,

सीमा, सेल्जा, अनिता, मोनिका दहिया, सविता सुनील, संत, सुमन, मंजू, सुनिता, निकेन्दर, रीना, राहुल, ममता,

शिवाली तथा पूनम सहित अनेक स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर