गर्मी के मौसम में घरों तक पहुंचे पानी, व्यवस्थाएं करें दुरुस्त : डॉ राजशेखर
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

जालौन, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर गुरुवार को जालौन पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कदौरा और डकोर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर पाइपलाइन बिछाने और जलापूर्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन जलापूर्ति में पानी का प्रेशर कम होने की समस्या सामने आई। खासतौर पर अंतिम छोर पर स्थित घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इसे देखते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति व्यवस्था को तत्काल सुधारें और ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी ग्रामीणों को क्लोरीनेटेड पानी उपलब्ध हो, जिससे लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों से जलापूर्ति की व्यवस्था जारी है, लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर पानी के प्रेशर की समस्या बनी हुई है। उन्होंने अधिकारियों को इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने और जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि गर्मी के मौसम में सभी घरों तक स्वच्छ जल पहुंच सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा