बजट सत्र में पीतलनगरी के विकास, एम्स की तर्ज पर मल्टी सिटी हास्पिटल आदि मुद्दों काे उठाएंगी सांसद कुंवरानी रुचिवीरा
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
मुरादाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद कुंवरानी रुचिवीरा ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह संसद में बजट सत्र के दौरान पीतलनगरी के विकास, एम्स की तर्ज पर मल्टी सिटी हास्पिटल खोलने, मुरादाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रतिदिन फ्लाइट आदि मुद्दों को उठाएंगी।
कुंवरानी रुचिवीरा ने आगे बताया कि बजट सत्र से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों को अपने सवाल भेजे हैं। जिसमें उन्होंने केंद्रीय रेल, वित्त, वस्त्र और नगर विकास मंत्रियों को सवाल भेजकर जवाब मांगा है। सांसद बजट सत्र में मंत्रियों से इन सवालों के जवाब मांगेंगी। सांसद ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से मुरादाबाद और बिजनौर में आरओबी और अंडरपास के निर्माण को लेकर जानकारी मांगी है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री से मुरादाबाद सहित उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं और राज्य सरकार के निर्यात में उसका क्या योगदान है इसकी जानकारी मांगी है। इसके अलावा उन्होंने वस्त्र मंत्री से बुनकर उद्योगों के बारे में सवाल पूछे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री से सांसद ने छोटे और मझोले हस्तशिल्पकारों के लिए जीएसटी में सहूलियत, छूट को बढ़ाकर एक करोड़ करने और बुनकरों के लिए चलाई गई योजनाओं के संबंध में जानकारी मांगी है। ग्रामीण विकास मंत्री से सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक बनने वाली सड़कों का पूरा ब्योरा मांगा है। इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद-उत्तराखंड वाया ठाकुरद्वारा का चौड़ीकरण चार से छह लेन किए जाने पर जमीन अधिग्रहण और मुआवजा के बारे में जानकारी मांगी है। वहीं, सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से आयुष केंद्रों के बारे में पूरा ब्योरा देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल