आज़मगढ़ :बारात में रोड लाईट लेकर चल रहे दो मजदूरों की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

आजमगढ़, 2 मार्च (हि.स.)

जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे रोड लाइट गमला लिए दो मजदूर हाई टेंशन विधुत तार की चपेट में आ गए। जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे शनिवार की रात लालचंद सरोज के घर बारात आई थी। तय समय पर बारात पहुंची। बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा बग्गी पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई। रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे बारात अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया । रथ में करंट उतरने के बाद भगदड़ मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक लाइट का गमला उठाए दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में रथ पर सवार दूल्हा बाल-बाल बच गया। मृतक मजदूरों में जवाहर नगर वार्ड मेहनगर निवासीगण गोलू 18 वर्ष पुत्र बालकिशन व मंगरु 25 वर्ष पुत्र राजाराम शामिल है। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

   

सम्बंधित खबर