लापता किशाेर का कुंए में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

वाराणसी,05 मार्च (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के चकखरावन गांव में बुधवार को एक किशोर का शव कुंए के जगत में मफलर के फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोर के शव को कुंए से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त आर्यन पटेल के रूप में हुई। किशोर अपने मौसा के घर रहकर कक्षा नौ में पढ़ता था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार बड़ागांव के भगवानपुर खुटहना निवासी अरविंद कुमार पटेल का पुत्र आर्यन अपने मौसा के घर रहकर पढ़ता था। बीते मंगलवार को आर्यन बिना किसी को बताए अचानक कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला तो उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों ने सोचा कि आर्यन किसी दोस्त के यहां गया होगा। जब रात तक उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता और मां ने भी तलाश की। आज सुबह लापता किशाेर आर्यन का शव चकखरावन गांव के एक बगीचे में स्थित कुंए में लटकता मिला। किशोर ने हृदय विदारक कदम क्यों उठाया परिजन भी नहीं बता पाएं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर