कूचबिहार में एसआईआर में नाम कटने के डर से जान देने की कोशिश
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
कूचबिहार, 29 अक्टूबर (हि. स.)। जिले में बुधवार को एक किसान ने मतदाता सूची से अपना नाम कट जाने के डर से आत्महत्या की कोशिश की है। किसान की पहचान खैरुल शेख (
65) के रूप में हुई है। वह दिनहाटा-2 ब्लॉक के बुरीरहाट-2 ग्राम पंचायत के जीतपुर गांव के रहने वाले है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खैरुल आज सुबह अचानक जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही घरवालों को मामले की जानकारी हुई, वे उन्हें तुरंत दिनहाटा अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल उसका वहां इलाज चल रहा है। वे स्वस्थ्य है।
वृद्ध के परिवार ने बताया कि हालांकि उनका नाम खैरुल शेख है, लेकिन 2002 की मतदाता सूची में यह खैरू शेख है, यानी नाम गलत है। इस गलती के कारण वह बहुत डर गए थे। जब एसआईआर की घोषणा हुई तो यह डर और बढ़ गया। आसपास के लोगों से कुछ भ्रामक जानकारी मिलने के बाद, उन्हें लगा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। इसी डर से उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
पड़ोसियों ने बताया कि नाम की गलती को लेकर प्रशासनिक उलझनों के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इसी मानसिक तनाव ने उन्हें आत्महत्या का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



