फरीदाबाद में प्रशासन ने बिना सूचना की कार्रवाई उतारे पोस्टर, बैनर व होर्डिंग

प्रिंटिंग प्रेस की दुकानों पर कार्रवाई

फरीदाबाद, 26 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में एक नंबर स्थित मार्केट में प्रिंटिंग प्रेस वालों की दुकानों पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने की है। बिना सूचना दिए राजनीतिक पार्टी के नेताओं के बैनर प्रिंट करने वाले प्रिंटिंग प्रेस पर कार्रवाई करते हुए सभी बैनर पोस्टर को निगम ने अपने कब्जे में लिया है।

जिला प्रशासन ने पहले ही सभी जिले के प्रिंटिंग प्रेस वालों को सूचित किया था कि अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी नेताओं के पोस्टर बैनर या होर्डिंग बनाते है, तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को जरूर देनी है। कितनी संख्या में पोस्टर बैनर होडिंग प्रिंट किया जा रहा हैं। साथ ही उन सब की संख्या भी लिखनी अनिवार्य थी।

अगर दुकानदार ऐसा नही करते, वो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी आनंद शर्मा ने प्रिंटिंग प्रेस वालों की दुकानों पर रूटीन चेकिंग करते हुए कई दुकानों पर बनाई जा रहे राजनीतिक नेताओं के पोस्टर बैनर होर्डिंग को सूचना न देने पर उन सभी होर्डिंग को अपने कब्जे में लेकर नगर निगम की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए उन सभी होर्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। दुकानदारों द्वारा सही सूचना न देने पर यह कार्रवाई आनंद शर्मा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की है। हालांकि एडीसी आनंद कुमार ने कहा कि यह रूटीन चेकिंग है, जो भी करवाई इन पर बनेगी, वो की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर