पलवल में भाई ने नकली बहन बनाकर हड़पी जमीन, मां के नाम रजिस्ट्री कर बेचा

पलवल, 16 जून (हि.स.)। जिले के सेवली गांव में एक भाई ने अपनी बहन की जमीन हड़पने के लिए धोखाधड़ी का अनोखा तरीका अपनाया। आरोपी ने एक महिला को अपनी बहन बताकर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी और जमीन को अपनी मां के नाम हस्तांतरित कर बेच दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सेवली गांव की सुमन की शादी शाहूपुरा गांव के सुखबीर सिंह से हुई थी। सुखबीर ने सेवली में 29 कनाल जमीन खरीदी, जो सुमन के नाम पर रजिस्ट्री की गई थी। इस जमीन में सुमन के भाई संदीप और मां राजवती की भी खेवट शामिल थी। संदीप ने साजिश रचते हुए एक अन्य महिला को सुमन कुमारी बताकर जमीन अपनी मां राजवती के नाम हस्तांतरित करवा दी। इस फर्जी रजिस्ट्री में नंबरदार सोनीराम और स्वयं संदीप गवाह बने।

संदीप ने पहले से साजिश रचकर वसीका तैयार करवाया था। उसने सुमन और उसकी बहन सीमा को झूठ बोलकर होडल कोर्ट ले गया, जहां उसने कहा कि मानपुर वालों का केस खत्म कराने के लिए उनके बयानों की जरूरत है। दोनों बहनों को होडल तहसील में फोटो खिंचवाने और कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहा गया, लेकिन सुमन ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इसके चलते वसीका पंजीकृत नहीं हो सका और होडल के सब-रजिस्ट्रार ने इसे रद्द कर दिया।

संदीप ने हार नहीं मानी और दोबारा एक नकली सुमन कुमारी बनाकर जमीन का हस्तांतरण करवाया। इसके बाद राजवती ने यह जमीन जुंहेरा गांव की निरमा को 75 लाख 60 हजार रुपये में बेच दी। इस बिक्री में भी नंबरदार सोनीराम और राजू गवाह बने। जांच अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन की शिकायत पर मुंडकटी थाना पुलिस ने संदीप, राजवती, और नंबरदार सोनीराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना जिले में फर्जी रजिस्ट्री और जमीन हड़पने के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर