जेईएल पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग पुलिस ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की

अनंतनाग, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईएल) पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग पुलिस ने आज जिले में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की।

एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंक पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने और उसके समर्थन को खत्म करने की चल रही कोशिशों के तहत जेईएल सदस्यों और उनके साथियों से जुड़े घरों और दूसरी जगहों पर तलाशी ली गई।

अनंतनाग पुलिस आतंकवादी गतिविधियों में शामिल या उनका सपोर्ट करने वाले सभी तत्वों और संगठनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है। पुलिस जिले भर में शांति, स्थिरता और पब्लिक ऑर्डर बनाए रखने के लिए समर्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर