कठुआ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवती समेत दो की मौत, पल्ली और लगेट मोड़ हाईवे जामकर किया प्रदर्शन
- Neha Gupta
- Mar 08, 2025


कठुआ 08 मार्च । जिला कठुआ में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवती समेत दो की मौत हो गई। पहला मामला कठुआ जिले के पल्ली इलाके में डंपर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि दूसरे मामले में कठुआ के लंगेट मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कॉलेज जा रही युवती को नेहलपुर के पास पल्ली नेहलपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को जीएमसी कठुआ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब परिवार के सदस्य और रिश्तेदार आक्रामक हो गए और पल्ली के समीप हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने सड़क के बीच में पत्थर रख दिए और यातायात बाधित कर दिया, हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। परेशानी को भांपते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाद में स्थिति को नियंत्रित किया गया और वाहनों का आवागमन बहाल किया गया।
इसी प्रकार दूसरा मामला हाईवे लगेट मोड़ का है जहंा कठुआ के लंगेट मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने लंगेट मोड़ पर हाईवे जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मृतक व्यक्ति के शव को सड़क के बीचोबीच रख दिया और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया। बाद में स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों का हाईवे से हटाया गया और वाहनों का आवागमन बहाल किया गया।
---------------