पौड़ी जिले में 893 टीबी मरीजों का चल रहा उपचार

पौड़ी गढ़वाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से सरकार की निक्षय मित्र अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पारुल गोयल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एल.डी. सेमवाल, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर डा. विमल गुसाईं, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए विवेक कुमार के साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लिया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रमेश कुंवर ने निक्षय मित्र बनने के लिए सभी जिला स्तरीय अफसरों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए निक्षय मित्र टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है, इस योजना के तहत कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान आदि टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। कहा कि जन सहभागिता से ही टीबी उन्मूलन संभव है।

कहा कि टीबी उपचार में 6 माह तक प्रयोग होने वाली दवाओं के साथ ही मरीजों को शारीरिक पोषण की अत्यंत आवश्यकता होती है। निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को दी जाने वाली पोषण किट मरीज के जल्द स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। जिले में अभी तक टीबी के 997 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 893 टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है। साथ ही 494 निक्षय मित्रों द्वारा 561 मरीजों पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने टीबी उन्मूलन अभियान में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से निक्षय मित्र अभियान से जुड़ने की अपील की है। डा. रमेश कुंवर ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग टीबी उन्मूलन के लिए जन सहभागिता के साथ टीबी रोगियों की सहायता हेतु निक्षय मित्र बन सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर