जागरूकता व्याख्यान में छात्रों को स्वस्थ्य जीवन जीने के टिप्स दिए
- Neha Gupta
- Jun 04, 2025


जम्मू, 4 जून । नागरिक सहयोग एवं जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय सेना ने राजकीय उच्च विद्यालय, कसबलाड़ी (जिला पुंछ) में छात्रों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं और बचाव के उपाय विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं, उनके कारणों और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। व्याख्यान में व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, तथा स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों की जानकारी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि रही इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आहार, जीवनशैली व स्वास्थ्य संबंधी शंकाएं साझा कीं। इस संवादात्मक मंच ने छात्रों को यह समझने में मदद की कि दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव किस प्रकार दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भारतीय सेना के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों को जीवन के प्रति जागरूक बनाती है, बल्कि ग्रामीण समुदायों के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।