हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय चार शिक्षक वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

आठ शिक्षकों को मिला अगला वेतनमान, छह शिक्षकों की नियुक्ति हुई कन्फर्मविश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में हुआ फैसलाहिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की शुक्रवार काे 100वीं बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। संचालन कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। बैठक में विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसर्स को केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त आठ शिक्षकों को केरियर एडवांसमेंट स्कीम के अगला वेतनमान दिया गया। गैर शिक्षक कर्मचारियों के नए पदों के सृजन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण एजेंडे भी पारित किए गए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि प्रो. योगेश चाबा, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. संदीप आर्य तथा प्रो. हेमचंद गर्ग को वरिष्ठ प्रोफसर के पद पर पदोन्नत किया गया। डा. अनिल खटक, डा. अंजू गुप्ता, डा. सुनील कुमार, डा. कृष्ण कुमार, डा. दीपक नांदल, डा. जयभगवान, डा. साक्षी ढींगड़ा व डा. सुमित कुमार को अगला वेतनमान देने का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की डा. सुनीता रानी, डा. मणीश्रेष्ठ, डा. वंदना, डा. निधि तुरान, डा. मोनिका व फार्मास्युटिकल साइंसिज विभाग की डा. कविता बहमनी की नियुक्ति को कन्फर्म किया गया है। विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिससे गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों के सृजन की भी आवश्यकता है। इसके लिए कार्यकारी परिषद ने प्रस्ताव पारित करके गैर शिक्षक कर्मचारियों के नए पदों के सृजन की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में सेंटर फोर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के तहत हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे 15 सर्टिफिकेट कोर्स भी अनुमोदित किए गए हैं। ये सभी कोर्स रोजगारपरक हैं। सुबह के सत्र में शैक्षणिक परिषद की भी 63वीं बैठक हुई। इस बैठक में शैक्षणिक कोर्सों से संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। दोनों ही बैठक ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई। विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) लागू की जा चुकी है। एनईपी-2020 के तहत विभिन्न कोसों के पूल भी अनुमोदित किए गए हैं। संकायों के सिलेबस अनुमोदित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर