विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी में सैंतीस लाख से अधिक बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

जौनपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मीरगंज थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी व बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब सैंतीस लाख से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट बिल जमा करने के लिए निर्देशित किया। जिससे बड़े बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है।

गुरुवार के दिन विद्युत उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय व अवर अभियंता जंघई अमित कुमार की टीम अचानक कसेरवा गांव में पहुच गयी। अधिकारियों ने करीब 86 से अधिक बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए बिजली के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान टीम ने कई घंटे गांव में रहते हुए लोगों के बिजली कनेक्शन आदि की भी जांच की।

इस सम्बंध में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी आदित्य मारकंडे ने बताया कि मेगा ड्राइव अभियान के तहत बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत पोल से किये गए विच्छेदन को यदि उपभोक्ताओं द्वारा बिना बिल जमा किए यदि कनेक्शन को जोड़कर चलाते पाया गया तो उन पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं विद्युत विभाग के कड़े रुख के चलते बड़े बकायेदारों में हड़कम्प मच गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर