पानीपत: सीआईए टीम ने ईनामी बदमाश को किया गिरफ़्तार

पानीपत, 20 मार्च (हि.स.)। पानीपत में पुलिस की सीआईए-2 टीम ने गश्त के दौरान चौटाला रोड से पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को अवैध पिस्तौल सहित गुरुवार काे गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहर मालपुर निवासी रणदीप उर्फ मंडी के रूप में हुई है।

प्रभारी निरीक्षक फूल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ मारपीट व शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है। झगड़े में रंजिश के चलते उसने करीब एक साल पहले यूपी के कैराना निवासी एक युवक से उक्त देसी पिस्तौल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी से बरामद अवैध पिस्तौल को जब्त कर उसके खिलाफ औद्योगिक सेक्टर 29 थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बापौली थाने में दर्ज मामले में आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ मई 2024 में बापौली थाने में मारपीट का मामला

दर्ज हुआ था। आरोपी ने अपने चाचा दलबीर का रास्ता रोककर मारपीट की थी। दलबीर ने घटना को लेकर बापौली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी इस मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के बारे में सूचना देने पर फरवरी में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर