हिसार :शिक्षण संस्थान की तरक्की में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों का अहम योगदान : प्रो. कर्मपाल नरवाल

विश्वविद्यालय के सहायकों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से मंगलवार को गैर

शिक्षक कर्मचारियों के लिए प्रोफेशनल डवेल्पमेंट कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के

सहायकों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से प्रायोजित है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रो. कर्मपाल

नरवाल ने किया। अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की। इस अवसर

पर एमएमटीटीसी के उप निदेशक डा. हरदेव सिंह व कार्यक्रम समन्वयक शिशुपाल सैनी उपस्थित

रहे। मुख्यातिथि प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की तरक्की में

शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। ऐसे में कर्मचारियों को

नियमों व नवीनतम तकनीकों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण

कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक है। इससे कर्मचारियों के कौशल में वृद्धि होगी। गैर शिक्षक

कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी की एक शानदार

पहल है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने एमएमटीटीसी को बधाई दी।

निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के

29 सहायक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उनके कार्य से जुड़ी सभी

जानकारियां विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी। प्रतिभागियों का सूचना का अधिकार अधिनियम,

छुट्टी के नियम, ऑडिट ऑब्जेक्शन एंड डिस्पोजल, परीक्षा नियमों, खरीद फरोख्त नियमों,

प्रबंधन, गूगल फोर्म, शीट व एक्सेल में कार्य करना, अकाउंटस एंड फाइनेंस तथा विश्वविद्यालय

पोलिसीज की जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध

होगा।

उप निदेशक डा. हरदेव सैनी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा विषय विशेषज्ञों

के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उद्घाटन समारोह के उपरांत कुलपति के ओएसडी संजय सिंह

ने सूचना का अधिकार अधिनियम विषय पर, उप कुलसचिव डा. एसएस दलाल ने छुट्टी के नियमों

तथा लोकल ऑडिट के पूर्व निदेशक आनंद स्वरूप वर्मा ने ऑडिट ऑब्जेक्शन एंड डिस्पोजल के

बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उद्घाटन समारोह का संचालन कार्यक्रम समन्वयक

शिशुपाल सैनी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर