स्कॉस्ट के उपकुलपति ने उपमुख्यमंत्री से भेंट की
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
जम्मू 15 जनवरी (हि.स.)। शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय जम्मू के उपकुलपति डॉ. बी.एन. त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी से भेंट की।
उपकुलपति ने विष्वविद्यालय के कल्याण और विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की और इसके निवारण में सरकार से हस्तक्षेप करने की भी मांग की।
उपमुख्यमंत्री ने उपकुलपति को आष्वस्त किया कि वर्तमान सरकार विज्ञान एवं अनुसंधान के उच्च संस्थानों में शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी