रोटरी संगम के “शिशु आहार कक्ष“ का उद्घाटन एवं मातृत्व को समर्पित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के पावन अवसर पर रविवार काे रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़ी अहम पहल की गई। झूंसी स्थित डॉ. प्रीति हॉस्पिटल में “रोटरी संगम शिशु आहार कक्ष” का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही सक्रिय सदस्या रोटेरियन डॉ. प्रीति त्रिपाठी की लिखित पुस्तक “संपूर्णा : मां-बेटी और नारी जीवन का गीता ज्ञान“ का लोकार्पण भी किया गया।

उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. संगीता खरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व आयुर्वेद संस्थान के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीएस तोमर उपस्थित रहे। इस विशेष कक्ष की स्थापना से अब अस्पताल में भर्ती माताओं को अपने नवजात एवं शिशुओं को स्तनपान कराने में अधिक सुविधा प्राप्त होगी। यह कदम मातृत्व और बाल स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक उल्लेखनीय सामाजिक योगदान है।

क्लब की सक्रिय सदस्या रोटेरियन डॉ. प्रीति त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक “संपूर्णा : मां-बेटी और नारी जीवन का गीता ज्ञान“ का लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक नारी जीवन के विभिन्न पहलुओं को आत्मज्ञान और गीता दर्शन के माध्यम से उजागर करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ. अमित त्रिपाठी एवं संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का समापन रोटेरियन पिंकी मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस विशेष अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम की सभी महिला सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे मातृत्व के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को बल मिला।

कार्यक्रम में डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ-साथ रोटरी प्रयागराज संगम के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा प्रकट की गई, बल्कि समाज में स्तनपान एवं शिशु देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर