गुजरात में स्पेसिफिक स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थापित करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

-गांघीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में गिफ्ट इंटरनेशनल फिनटेक इंस्टीट्यूट तथा इनोवेशन हब का उद्घाटन

गांधीनगर, 17 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में स्टार्टअप्स के लिए शुक्रवार को गिफ्ट इंटरनेशनल फिनटेक इंस्टीट्यूट (गिफ्ट-आईएफआई) और गिफ्ट इंटरनेशनल फिनटेक इंस्टीट्यूट इनोवेशन हब (गिफ्ट-आईएफआईएच) का उद्घाटन किया। पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात में स्पेसिफिक स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ये इनीशिएटिव्स शुरू हो रहे हैं। पिछले एक दशक में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिनटेक क्रांति का सभी ने अनुभव किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिनटेक क्रांति के परिणामस्वरूप देश में फाइनेंशियल एक्टीविटीज अधिकांशत: डिजिटलाइज्ड हो गई हैं। इतना ही नहीं; अफोर्डेबल डेटा, रोबस्ट बैंकिंग सर्विसेज तथा यूनिक इनोवेशन से भारत फिनटेक सेक्टर में ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की गिफ्ट सिटी भारत को ग्लोबल फिनटेक हब बनाने के प्रधानमंत्री के विजन का उत्तम उदाहरण है। देश का एकमात्र इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर तथा बुलियन एक्सजेंच यहाँ कार्यरत हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गिफ्ट सिटी में शुरू हो रहा फिनटेक इनोवेशन हब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आईटी यानी इंडिया टुमॉरो के विजन को साकार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विजन को साकार करने के साथ ही यह फिनटेक इनोवेशन हब हजारों युवा उद्यमियों को नए अवसर एवं यंग प्रोफेशनल्स को नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। पटेल ने आशा व्यक्त की कि इन यंग प्रोफेशनल्स के स्किल व इनोवेशन से गुजरात 2029 तक ग्लोबल फिनटेक रिवॉल्यूशन में अग्रणी राज्य बनेगा।

गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया ने इस अवसर पर कहा कि फिनटेक सेक्टर में अल्पकालीन प्रशिक्षण तथा उद्यमियों को उचित सहयोग उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के इनोवेशन हब की गुजरात में आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी ने फिनटेक सेक्टर में युवाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर देने के लिए यह इनोवेशन हब कार्यरत किया है। इतना ही नहीं; इसके लिए गिफ्ट सिटी के टावर-टू में 1800 वर्ग फीट ‘रेडी टु यूज’ जगह भी आवंटित कर दी गई है तथा स्टार्टअप्स को मेंटरिंग फैसिलिटीस भी दी जाएंगी। डॉ. अढिया ने कहा कि गिफ्ट सिटी ने राज्य सरकार के सहयोग से बहुत कम समय में ही ये फिनटेक इंस्टीट्यूट तथा इनोवेशन हब कार्यरत किए हैं। उन्होंने इसके लिए गिफ्ट सिटी के सभी लोगों की प्रशंसा की।

गिफ्ट सिटी के एमडी व सीईओ तपन रे ने स्वागत संबोधन में इनोवेशन हब के उद्देश्यों की जानकारी दी। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार, ‘प्लग एंड प्ले’ के सह-संस्थापक जोजो फ्लॉरेस, एकैडेमिक पार्टनर्स अहमदाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पंकज चंद्रा, आईआईटी, गांधीनगर के निदेशक रजत मुना व यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग, इनफॉर्मेशन एंड डेटा साइंस के अंतरिम डीन राजेश गुप्ता, एडीबी के डिप्टी कंट्री डिरेक्टर आरती मेहरा आदि ने भी संबोधित किया। इस उद्घाटन सत्र में फिनटेक सेक्टर के अग्रणी, युवा उद्यमी, छात्र एवं आमंत्रित सहभागी हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर