आयुर्वेद विवि के नागार्जुन फार्मेसी में नवीन मशीनों का उद्घाटन
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

जोधपुर, 26 अपै्रल (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नागार्जुन फार्मेसी में कुलपति (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति द्वारा टैबलेट मेकिंग मशीन, एंड रनर, ड्रायर, हैमर मिल मशीन आदि अत्याधुनिक मशीनों का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में पीजीआईए के प्राचार्य, प्रो. चन्दन सिंह, पूर्व कुलसचिव एवं रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. संजय श्रीवास्तव एवं डॉ. रविप्रताप सिंह सहित स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत फार्मेसी निदेशक डॉ. विजयपाल त्यागी एवं फार्मेसी असिस्टेंट इंचार्ज डॉ. संगीता इन्दौरिया द्वारा साफा एवं बुके भेंट कर अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।
विविध व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग, पीजीआईए जोधपुर द्वारा कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से एवं प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल के निर्देशन में सहजन (शिग्रु) के विविध व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति, एनसीआईएसएम सदस्य प्रो. के.के. द्विवेदी, कुलपति प्रतिनिधि डॉ. ममता प्रजापति, प्राचार्य प्रो. चन्दन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, प्रो. नीलिमा रेड्डी, प्रो. दिनेश चन्द्र शर्मा, डॉ. राकेश कुमार शर्मा, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के अनिल कुमार, डॉ. विजयपाल त्यागी, डॉ. संगीता इन्दोरिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि, स्नातकोत्तर एवं स्नातक अध्येता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश