वर्धा के पुलगांव एम्युनिशन डिपो में ब्लास्ट से एक की मौत
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव एम्युनिशन डिपो में बुधवार को पुराने हथियारों को नष्ट करने के दौरान हुए ब्लास्ट में एक आम नागरिक की मौत हो गई। इस मामले की छानबीन पुलगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलगांव एम्युनिशन डिपो में आज पुराने हथियारों को डिस्पोज किया जा रहा था। डिस्पोस करते समय क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाता है, साथ ही आम नागरिकों को क्षेत्र में न जाने की अपील भी की जाती है। केलापुर गांव के रहने वाले संदीप भालाजी तुमदम (40) प्रतिबंधित क्षेत्र में स्क्रैप जुटाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पुराने हथियारों को नष्ट करते समय संदीप ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद आस -पास के गांव वालों को प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाने की फिर से अपील की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



