विधायक ने किया बंबा चौराहा चौड़ीकरण का शुभारंभ, 2 करोड़ 65 लाख स्वीकृत

फिरोजाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। भाजपा विधायक मनीष असीजा ने रविवार को शहर के प्रमुख बंबा चौराहा चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस परियोजना से बंबा चौराहा, ककरऊ दौलतपुर, आसफाबाद और चनौरा से कोटला रोड की ओर जाने वाले हजारों वाहनों को जाम से राहत मिलेगी।

इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बंबा चौराहे पर लगातार लगने वाले जाम और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कार्य आवश्यक था। चौराहे को चौड़ा करने और सड़कों को व्यवस्थित बनाने के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत सभी विद्युत और अन्य लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इसके अलावा ढाई करोड़ रुपये की लागत से ककरऊ कोठी चौराहा का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर और प्रवक्ता अमित गुप्ता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर