सोनीपत में चोरी व आगजनी की वारदाताें से लाेगाें में दहशत

सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गांव छपरा में एक घर में चोरों ने लाखों के जेवरात चोरी कर लिए और घर में आग

लगा दी। यह वारदात तब सामने आई जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ गांव लौटा। घर का

ताला टूटा मिला और अंदर का दृश्य देखकर परिवार सदमे में आ गया।

पीड़िता

सुमन ने पुलिस को शुक्रवार काे बताया कि वह अपने पति कृष्ण और चार बेटियों के साथ पिछले एक साल से

रोहतक की हनुमान कॉलोनी में रह रही है। उनकी बड़ी बेटी अंतरा देवी, जो कक्षा 10वीं

की छात्रा है, गांव में अपने चाचा अनिल के घर पर रहती है। गुरुवार

को सुमन के देवर अनिल ने फोन कर बताया कि मकान संबंधी फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस सूचना

पर परिवार गांव पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश करने पर पाया

कि सामान बिखरा पड़ा था और आग लगी हुई थी। सुमन के अनुसार, घर से सोने की झुमकी, चांदी

की पायजेब, हथफूल, मंगलसूत्र और पैरों की चुटकी चोरी हो गई। घटना की सूचना पुलिस को

दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन की और बरोदा थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस

अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों

को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर