इनकम टैक्स कार्यालय में मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, निलंबित अफसर को पश्चिम बंगाल-सिक्किम क्षेत्र भेजा
- Admin Admin
- Jun 04, 2025
लखनऊ, 4 जून(हि.स.)। स्थानीय इनकम टैक्स विभाग में मारपीट मामले में आरोपित असिस्टेंट कमिश्नर योगेन्द्र को पश्चिम बंगाल-सिक्किम क्षेत्र भेज दिया गया है। योगेन्द्र को अगले कुछ घंटों में ही पश्चिम बंगाल-सिक्किम क्षेत्र के कार्यालय में अपनी योगदान रिपोर्ट देनी होगा। निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अगले आदेश तक वहीं अटैच रहेंगे। योगेन्द्र बिना सूचना के अटैच कार्यालय को नहीं छोड़ सकेंगे।
दरअसल, 29 मई को लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और आरोपित असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग घायल हो गये थे। जिसके बाद योगेंद्र मिश्रा के विरूद्ध हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसी बीच इनकम टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर योगेन्द्र ने पत्रकारों के सामने आराेप लगाया कि उनके विरूद्ध साजिशन कार्रवाई हो रही है। गौरव गर्ग की पत्नी एक पुलिस अधिकारी है, जिसके दबाव उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। अभी इनकम टैक्स विभाग में भी कार्रवाई के पीछे भी गौरव गर्ग ही है। उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



