जीएमसी हंदवाड़ा अस्पताल की अधूरी छत से मरीजों में डर
- Admin Admin
- Sep 11, 2025
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। जीएमसी हंदवाड़ा से संबद्ध अस्पताल में अधूरी छत लटकने से मरीजों और तीमारदारों में गंभीर चिंता बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यह किसी भी समय गिर सकती है जिससे अस्पताल आने-जाने वालों की जान को सीधा खतरा है।
स्थानीय निवासियों ने अफसोस जताया कि अस्पताल को कार्यात्मक घोषित करने के बावजूद बुनियादी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित नहीं किए गए हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार ने हंदवाड़ा में जीएमसी बनाया है तो उसे सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। लोगों ने प्रशासन से तत्काल अस्पताल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य शुरू करने की अपील की और उच्च अधिकारियों से बिना देरी इस मसले को गंभीरता से लेने की मांग की। निवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा और इलाज के स्थान होने चाहिए, न कि लापरवाही की वजह से खतरे का कारण।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



