अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज, अहमदाबाद–गांधीनगर को 1506 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
अहमदाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 5 से 7 दिसंबर तक तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर में 1506 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और खात-मुहूर्त तथा 20 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
अमित शाह वस्ट्रापुर तालाब के 10 करोड़ रुपये के नवीनीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा शहर में आठ स्थानों पर तैयार किए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। गोटा देवनगर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का खात-मुहूर्त होगा और अमित शाह सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 1,370 मकानों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत थलतेज में 861 और वासना क्षेत्र में 509 आवासों का लोकार्पण किया जाएगा। नारनपुरा के नट ना छापरा क्षेत्र में झुग्गी पुनर्विकास के तहत बने मकानों का लोकार्पण और ड्रॉ भी किया जाएगा। बापल क्षेत्र के इलेक्ट्रोथर्म गार्डन और रानीप के स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
5 दिसम्बर को स्वदेशोत्सव सहित कई कार्यक्रम
5 दिसंबर को अमित शाह अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड पर स्वदेशी जागरण मंच के ‘स्वदेशोत्सव’ में शामिल होंगे। गांधीनगर महात्मा मंदिर में नाबार्ड की ‘अर्थ समिट 2025’ के समापन समारोह में भाग लेंगे। बाद में गांधीनगर में नए गार्डन, योग स्टूडियो और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। शाम को सिंधु भवन रोड से अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल–2025 की शुरुआत करेंगे। गांधीनगर के मोती आदराज क्षेत्र में पीएनजी गैस लाइन, नया स्वास्थ्य भवन और नई प्राथमिक व कन्या शाला का लोकार्पण भी किया जाएगा।
6 दिसम्बर महिला दुग्ध उत्पादकों से संवाद के साथ कई कार्यक्रम
6 दिसंबर को अमित शाह बनासकांठा जिले के वाव और थराद जाएंगे। यहां बनास डेयरी के बायो-सीएनजी और पाउडर प्लांट का खात-मुहूर्त करेंगे। आलू प्लांट, सॉयल टेस्टिंग लैब, एडमिन ब्लॉक, रेडियो स्टेशन और गर्भ ट्रांसप्लांट लैब का निरीक्षण करेंगे। शाम को लाखणी में महिला दुग्ध उत्पादकों से संवाद करेंगे और पालनपुर में हनी, ऑयल और आटा प्लांट का निरीक्षण करेंगे।
7 दिसम्बर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की पुस्तक विमोचन करेंगे व अमृत महोत्सव में भाग लेंगे
7 दिसंबर को वे अहमदाबाद के गोटा देवनगर में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वैष्णोदेवी सर्कल के निकट शक्ति कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक ‘ऐ चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ के गुजराती संस्करण का विमोचन करेंगे। शाम 6:30 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के ‘प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव’ में शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे



