हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों के भत्ते में वृद्धि

मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। छात्र लंबे समय से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

राज्य सरकार की ओर से जारी किए शासनादेश के अनुसार भत्ता विभागीय, जिला और तहसील स्तर के छात्रावासों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। विभागीय स्तर पर 800 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह किया गया है. जिला और तहसील स्तर पर क्रमशः 600 और 500 रुपये से बढ़ाकर 1,300 और 1,000 रुपये कर दिया गया है। छात्राओं के लिए दिए जाने वाले स्वच्छता भत्ते में भी वृद्धि की गई है, जिसे 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है।

पूरे प्रदेश में कुल 441 सरकारी हॉस्टल हैं। इनमें 230 छात्रों और 211 छात्राओं के हॉस्टेल हैं। इनकी कुल क्षमता 43,890 विद्यार्थियों की है। छात्रवास में रहने वाले छात्रों की संख्या 23,570 और छात्राओं की संख्या 20,320 है। नियमानुसार विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भत्ते की समीक्षा हर पांच साल में होनी चाहिए। लेकिन छात्रों की लगातार मांगों के बावजूद पिछले लगभग 14 वर्षों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। स्टूडेंट्स हेल्पिंग हैंड संगठन से जुड़े छात्र कुलदीप आंबेकर ने बताया कि मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे शहरों में सूबे से बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। आवास उनके लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है। सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर