गुप्तकाशी, 16 नवंबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने गुप्तकाशी, नारायणकोटी, फाटा, बड़ासू, रामपुर, त्रियुजीनारायण आदि स्थानों पर दौरा करके अपने लिए वोट मांगें।
त्रिभुवन चौहान ने कहा कि एक ओर बीजेपी हर घर रोजगार देने की बात कर रही है, वहीं प्रदेश की धामी सरकार ने चार धाम की तूफानी यात्रा पर पंजीकरण की बाध्यता बताकर यात्रा को दूसरी ओर डायवर्ट की है, इससे ना केवल स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे बुझे हैं। बल्कि इन धामों से जुड़े बड़े बड़े उद्योगपतियों के सामने भारी भरकम कर्जा चढ़ गया है। बीजेपी की सरकार ने चौपता आदि स्थानों पर वर्षों से लगे अस्थाई टैंटों को निर्ममता से उखाड़ फेंका है और सरकार ने खुद इन स्थानों पर कब्जा करके सरकारी दुकानों को स्थानीय लोगों को भारी धनराशि पर आवंटित की हैं।
श्री चौहान ने विभिन्न स्थानों पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपनी विधायकी के दौरान सत्तर फीसद विधायक निधि को वापस भेजा है, क्या इस राशि से क्षेत्रीय विकास नहीं हो सकता है। कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जनता को बरगला कर अपनी स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। इस बार हीरा चुनाव चिह्न को अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन