एनसीसी निदेशालय जेकेएंडएल चुनाव में इंदरजीत सिंह फिर से स्टाफ सचिव चुने गए

एनसीसी निदेशालय जेकेएंडएल चुनाव में इंदरजीत सिंह फिर से स्टाफ सचिव चुने गए


जम्मू, 3 अप्रैल । एनसीसी निदेशालय जेकेएंडएल, कैनाल रोड, जम्मू के स्टाफ सचिव और आधिकारिक सदस्यों के लिए चुनाव 27 मार्च को संपन्न हुआ। इंदरजीत सिंह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए स्टाफ सचिव के रूप में फिर से चुना गया है जिससे सदस्यों का भरोसा और विश्वास फिर से कायम हुआ है। उनके साथ, 31 अक्टूबर, 2026 तक के कार्यकाल के लिए सदस्यों के रूप में भी चुना गया है जिमसे गुलशन कुमार (एसएसए), शिखा सूदन (जेएसए), सुखदेव कुमार (एमटीएस) शामिल हैं।

चुनाव मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली, वीएसएम, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी जेकेएंडएल की देखरेख में हुआ। इस प्रक्रिया की देखरेख राजेश कुमार गुप्ता (एसएओ) ने कुशलतापूर्वक की, जिन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्य किया। एनसीसी निदेशालय जेकेएंडएल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

   

सम्बंधित खबर