जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक जल संचय जोर

Dm

सारण, 8 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को उनकी विभागीय प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया। बैठक का एक प्रमुख एजेंडा सरकार के निर्देशानुसार जिले में जल संचय संरचनाओं की गणना रहा। जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अभी तक केवल लगभग 65 प्रतिशत गांवों में ही यह कार्य प्रारंभ हो पाया है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि समस्त गांवों और नगर निकायों में इस महत्वपूर्ण कार्य को अगले दो से तीन दिनों के भीतर हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

इस कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है जिलाधिकारी ने न्यायालय से संबंधित वादों में किसी भी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश दिया। सभी कार्यालय प्रधानों को पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण और निर्देशों के अनुरूप कार्यालय के व्यवस्थित प्रबंधन और ई-ऑफिस का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में सभी कार्यालयों में प्रभावी एवं व्यवस्थित शिकायत निवारण प्रणाली का क्रियान्वयन करने का भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया, ताकि जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सके। सरकार और उच्चाधिकारियों से प्राप्त अन्य महत्वपूर्ण निदेशों के त्वरित अनुपालन के लिए भी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस समन्वय बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच, सिविल सर्जन सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर