भारत ने दी पाकिस्तान को 40 घंटे का अल्टीमेटम—अब हर कदम पर नजर, 12 मई तक चलेगा 'ऑपरेशन वॉच'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा रुख—'शांति हमारी इच्छा है, पर सहनशीलता की परीक्षा मत लो'

मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। पहलगाम की पवित्र घाटियों में गूंजे गोलियों के शोर ने भारत को झकझोर दिया है। अब जवाब की तैयारी हो चुकी है। भारत ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दे दी है—आतंक को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 40 घंटे का अल्टीमेटम देकर भारत ने जता दिया है कि अब हर कदम पर नजर रखी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में फिलहाल संघर्षविराम पर सहमति बनी है, लेकिन यह सहमति नहीं, सख्त चेतावनी है। भारत 12 मई तक हर गतिविधि को बारीकी से देखेगा और ज़रा सी भी चूक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

सीधे चेताया, बिना मध्यस्थ के—‘अब खुद निपटेंगे’

भारत ने साफ कर दिया है—अब कोई तीसरा देश नहीं, यह दो देशों का मामला है और भारत अपनी नीति में आत्मनिर्भर है। चाहे संवाद हो या प्रतिकार, फैसला अब अपने तरीके से होगा।

‘सीजफायर... सीजफायर...’ गिड़गिड़ाता रहा पाकिस्तान

बातचीत के दौरान जब भारत ने अपना सख्त रुख दिखाया, तो पाकिस्तान बार-बार सीजफायर की दुहाई देता रहा। लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया—अब अगर आतंकी गतिविधि दोहराई गई, तो जवाब इतना तेज होगा कि याद रखा जाएगा।

मां विंध्यवासिनी के दरबार में गूंजा राष्ट्ररक्षा का संकल्प

इस संकट की घड़ी में जन-जन की आस्था भी जागी है। मिर्जापुर के मंदिरों में दीप जलाए जा रहे हैं, शंखनाद हो रहा है, हवन-पूजन और भजन-कीर्तन से वातावरण ओजपूर्ण है।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की—मां, जैसे आपने असुरों का अंत किया, वैसे ही भारत के वीरों को भैरव बना दो, जो आतंक के अंत की इबारत लिखें।

हर गली में जयघोष—‘अब और नहीं सहेंगे!’

शहर की गलियों में महिलाएं कलश यात्रा निकाल रही हैं, बच्चे तिरंगे लहरा रहे हैं और हर कोना भारत माता की जय से गूंज रहा है। यह सिर्फ एक जवाब नहीं, संकल्प है—शांति के साथ आत्मसम्मान की रक्षा का।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर