भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक: सज्जन जिंदल
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
मुंबई, 14 अगस्त (हि.स)। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हम भारत के लिए एक उज्ज्वल भविष्य देखेंगे, क्योंकि भारत बढ़ रहा है। ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘बेजान’ बताया था, लेकिन ट्रंप कुछ भी कहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में जेएसडब्ल्यू सीमेंट के लिस्टिंग समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर की गई उस हालिया टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ये बात कही है। सज्जन जिंदल ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसका भविष्य उज्ज्वल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



