भारतीय सेना राष्ट्र निर्माण के लिए तत्पर, मित्रतापूर्ण वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित 

कठुआ 15 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्र निर्माण में योगदान के हिस्से के रूप में कठुआ जिले के समग्र विकास और युवाओं को नशे की कुप्रभाव से दूर करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने कठुआ खेल स्टेडियम में एक मित्रतापूर्ण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस खेल का समन्वय ग्रामीणों और युवा क्लब के सदस्यों के साथ किया गया। बरनोटी, छन्नी और जंगलोट गांवों की टीमों ने उत्साहपूर्वक इस मित्रतापूर्ण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे सेना और स्थानीय जनता के बीच संबंध और मजबूत हुए। इस कार्यक्रम ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ जीवनशैली और खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रमुख सामुदायिक नेताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन की जीवंतता को बढ़ा दिया, जिससे एकता और परस्पर सम्मान की भावना को बढ़ावा मिला। इस प्रकार की पहलें यह दर्शाती हैं कि सेना केवल देश की सुरक्षा में ही नहीं बल्कि जिन समुदायों की वह सेवा करती है, उनके साथ सकारात्मक संबंध विकसित करने में भी पूरी तरह समर्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर